* गाँधी मेमोरियल इण्टर कॉलेज, दारानगर कौशाम्बी आपका हार्दिक स्वागत करता है *
CCTV Camera

सी. सी. टी. वि. कैमरे की निगरानी

हमारे विद्यालय में सभी कक्षाओं , खेल का मैदान, गेट और कार्यालय सभी जगह सी. सी. टी. वि. कैमरे लगे हुए है जिससे हर वक्त निगरानी रखी जा सके | प्रधानाचार्य कक्ष में से हमेशा ही सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है |

सांस्कृतिक कार्यक्रम

समय- समय पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यकमो का आयोजन किया जाता है जिसमे रूचि रखने वाले छात्र - छात्राए सहभाग लेते है और अध्यापकों की छत्र छाया में अपनी कला को और भी ज्यादा बेहतर बनाना सीखते है | विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिए अनेक उपकरण उपलब्ध है |

CCTV Camera
CCTV Camera

बालिकाओं के लिए अलग कक्षाए

हमारे गाँधी मेमोरियल इण्टर कॉलेज में बालिकों के लिए अलग कक्षाओं का प्रबंध किया गया है |

कम्प्यूटर लैब

आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान बोहोत ही जरुरी है इसलिए विद्यालय ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की है | विद्यार्थी अपने दिलचस्पी के अनुसार कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है |

CCTV Camera
CCTV Camera

खेल का मैदान

विद्यालय के बीचो-बिच भव्य मैदान है जिसका उपयों विद्यार्थी खेल के लिए करते है | हमारे विद्यालय में हर वर्ष खेलो का आयोजन भी किया जाता है | छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ हम उनके शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन भी करते है |

प्रयोग शाला

विद्यार्थिओं को विषय के अनुसार रसायन प्रयोग शाला, भौतिक प्रयोग शाला , भूगोल ... आदि की सुविधाए प्रदान की गई है, जिससे विद्यार्थिओं को विषय को प्रयोगों के जरिये समझने में मदद मिलती है |

CCTV Camera
CCTV Camera

साइकिल स्टैंड

बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग - अलग साइकिल स्टैंड की सुविधा की गयी है, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो और साथ में बालक और बालिकाओं के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार का उपयोग किया जाता है |

शुद्ध पेय जल की व्यवस्था

विद्यालय में हैण्ड पम्प के साथ-साथ वाटर कूलर की भी व्यवस्था प्रदान की है जिससे किसी भी तरह से असुविधा न हो सके और विद्यार्थिओं को शुद्ध जल हमेशा उपलब्ध रहे |

CCTV Camera