+91 6393445244
हमारे विद्यालय में सभी कक्षाओं , खेल का मैदान, गेट और कार्यालय सभी जगह सी. सी. टी. वि. कैमरे लगे हुए है जिससे हर वक्त निगरानी रखी जा सके | प्रधानाचार्य कक्ष में से हमेशा ही सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है |
समय- समय पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यकमो का आयोजन किया जाता है जिसमे रूचि रखने वाले छात्र - छात्राए सहभाग लेते है और अध्यापकों की छत्र छाया में अपनी कला को और भी ज्यादा बेहतर बनाना सीखते है | विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिए अनेक उपकरण उपलब्ध है |
हमारे गाँधी मेमोरियल इण्टर कॉलेज में बालिकों के लिए अलग कक्षाओं का प्रबंध किया गया है |
आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान बोहोत ही जरुरी है इसलिए विद्यालय ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की है | विद्यार्थी अपने दिलचस्पी के अनुसार कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है |
विद्यालय के बीचो-बिच भव्य मैदान है जिसका उपयों विद्यार्थी खेल के लिए करते है | हमारे विद्यालय में हर वर्ष खेलो का आयोजन भी किया जाता है | छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ हम उनके शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन भी करते है |
विद्यार्थिओं को विषय के अनुसार रसायन प्रयोग शाला, भौतिक प्रयोग शाला , भूगोल ... आदि की सुविधाए प्रदान की गई है, जिससे विद्यार्थिओं को विषय को प्रयोगों के जरिये समझने में मदद मिलती है |
बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग - अलग साइकिल स्टैंड की सुविधा की गयी है, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो और साथ में बालक और बालिकाओं के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार का उपयोग किया जाता है |
विद्यालय में हैण्ड पम्प के साथ-साथ वाटर कूलर की भी व्यवस्था प्रदान की है जिससे किसी भी तरह से असुविधा न हो सके और विद्यार्थिओं को शुद्ध जल हमेशा उपलब्ध रहे |